विश्व में ऐसी कई खूबसूरत बिल्डिंग्स हैं, जिन्हें देखकर पर्यटक दंग रह जाते है। आइये जानते है कुछ ऐसी इमारतों के बारे में…
- यह तुर्की के इस्तांबुल में स्थित हगिया सोफिया मस्जिद बहुत ही खूबसूरत है। पहले यह एक मस्जिद थी लेकिन अब इसे म्युजियम बना दिया गया है।
- भारत का गोल्डन टेम्पल बहुत ही फेमस गुरुद्वारा है। दूर-दूर से लोग इसकी खूबसूरती देखने के लिए आते हैं।
- थाईलैंड के चिंगरी में वाट रोंग खुन बिल्डिंग बर्फ से बनी हुई लगती है लेकिन ऐसा नहीं है। इसे हम आर्किटेक्चर का कमाल ही कह सकते है। यह खूबसूरत बिल्डिंग बार अपनी ओर आकर्षित करती है।
- भूटान की टाइगर्स नेस्ट मोनेस्टरी बिल्डिंग पेरो वैली पर 2600 फीट ऊंचाई पर बनी है। ये बिल्डिंग टुरिस्ट का सबसे खास और फेमस आकर्षण है।
- हंगरी की ग्रेसम बुढ़ापेस्ट महल अपनी खूबसूरती के लिए कारण बहुत फेमस है। यह जयपुर के राज-रजवाड़े की तरह दिखता है।