Sunday , November 24 2024

तिरुवनन्तपुरम

ragginतिरुवनन्तपुरम। केरल के मल्लीपुरम में मेडिकल कॉलेज के 21 छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार प्रथम वर्ष के लगभग 40 विद्यार्थियों ने इन पर रैगिंग का आरोप लगाया है।

छात्रों का कहना है कि उनके इन वरिष्ठ साथियों ने उन्हें जबरदस्ती कपड़े उतारने और टॉयलेट साफ करने के लिए मजबूर किया। आरोपों की जांच के लिए कॉलेज के 3 प्रोफेसर भी पुलिस के साथ मिलकर जांच कर रहे हैं।

नट्टाकोम स्थित पॉलिटेक्निक में 2 दिसंबर की रात पुरूष छात्रावास में प्रथम वर्ष के 8 छात्रों के साथ कथित तौर पर वरिष्ठ छात्रों के एक समूह ने क्रूर ढंग से रैगिंग की थी। इनमें से 2 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए थे।दोनों ही छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि इनमें से एक छात्र के गुर्दे को काफी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने छात्र के गुर्दे के क्षतिग्रस्त होने की बात पता चलने के बाद उसे डायलिसिस पर रखा है। पिछले 11 दिनों में तीन बार उसका डायलिसिस किया जा चुका है। आरोपियों ने कथित तौर पर पीड़ित को शराब पीने के लिए मजबूर किया था जिसमें कुछ हानिकारक पाउडर मिला हुआ था।

उन्होंने इन छात्रों के साथ करीब 6 घंटे तक क्रूर ढंग से रैगिंग की थी। पुलिस के मामला दर्ज करने के बाद से ही ये आरोपी फरार थे। उन्हें संस्थान से भी निलंबित कर दिया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com