Tuesday , October 8 2024
पत्रकारों के लिए सरकारी अस्पतालों में होगी ये सुविधा,जानें क्या…

पत्रकारों के लिए सरकारी अस्पतालों में होगी ये सुविधा,जानें क्या…

उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए दवा वितरण के अलग काउंटर खुलने की घोषणा की गई है। यह निर्णय उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति की मांग पर लिया गया है। मंगलवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस बात की घोषणा की, जब समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, कोषाध्यक्ष आलोक त्रिपाठी और कार्यकारिणी सदस्य दिलीप सिन्हा ने उनसे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

Read it Also :- सौमित्र वन’’ में पेड़ बचाओ अभियान त्रैमास का शुभारंभ

ज्ञापन में बताया गया कि पत्रकारों को समयाभाव के कारण दवा लेने के लिए लंबी लाइनों में खड़ा होना पड़ता है। पूर्व में कुछ सरकारी अस्पतालों में पत्रकारों के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था थी, जो बंद हो गई थी। इसी व्यवस्था को फिर से लागू करने के लिए समिति ने यह मांग की थी कि प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए अलग दवा काउंटर खोले जाएं।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने समिति को आश्वासन दिया कि इस संबंध में जल्द ही निर्देश जारी किए जाएंगे, ताकि पत्रकारों को सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान कोई असुविधा न हो। उन्होंने यह भी कहा कि दवा वितरण के लिए अलग काउंटर खोले जाएंगे और जरूरी दवाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाएगी।

यह कदम पत्रकारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, जिससे वे आसानी से और समय पर दवाइयाँ प्राप्त कर सकेंगे।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com