Wednesday , February 19 2025
संभल हिंसा अखिलेश यादव, संसद में अखिलेश संभल हिंसा, गंगा-जमुनी तहजीब विवाद, संभल हिंसा सरकार साजिश, समाजवादी पार्टी संसद प्रदर्शन, Sambhal violence Akhilesh Yadav, Akhilesh Yadav in Parliament, Sambhal violence government conspiracy, SP chief on Sambhal, Akhilesh Yadav communal harmony, अखिलेश यादव संभल हिंसा, संसद में अखिलेश का भाषण, संभल हिंसा सरकार पर आरोप, गंगा जमुनी तहजीब पर विवाद, सपा प्रमुख संसद, Akhilesh Yadav on Sambhal violence, Akhilesh in Parliament speech, Sambhal violence allegations, communal harmony dispute,
संसद में अखिलेश का भाषण

‘ये लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई’, संभल हिंसा को बताया सोची-समझी साजिश

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संसद में संभल हिंसा को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया। जब अखिलेश इस मुद्दे पर बोल रहे थे, तो सत्ता पक्ष की टोका-टोकी से नाराज होकर उन्होंने कहा, ‘हम बनते तो बहुत कुछ हैं’। इसके बाद उन्होंने संभल हिंसा को सोची-समझी साजिश बताया।

अखिलेश ने कहा, ‘संभल में हजारों साल से लोग साथ रहते आए हैं। लेकिन हालिया घटना ने गंगा-जमुनी तहजीब को तोड़ने का काम किया। उन्होंने इसे वेल-प्लान्ड साजिश करार देते हुए सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए।

अखिलेश ने आरोप लगाया कि सरकार संविधान को दरकिनार कर काम कर रही है। उन्होंने कहा, “संभल में जो कुछ हुआ, उसमें याचिका दायर करने वाले और पुलिस दोनों जिम्मेदार हैं। इन पर हत्या का मुकदमा चलना चाहिए।”

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि उपचुनाव से ध्यान भटकाने के लिए हिंसा भड़काई गई।
उन्होंने कहा, “पहले 13 नवंबर को चुनाव की तारीख थी, जिसे आगे बढ़ाकर 20 नवंबर किया गया। 19 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे की मांग कोर्ट में की गई और इसके बाद अचानक हिंसा भड़की।”

अखिलेश ने इसे राज्य और केंद्र सरकार के बीच साजिश का हिस्सा बताया।उन्होंने कहा, “यह सिर्फ संभल की नहीं, बल्कि लखनऊ और दिल्ली की लड़ाई है। इसमें सत्ता पक्ष ने लोगों को संविधान और कानून से दूर करने की कोशिश की।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com