बरेली: गूगल मैप का सहारा लेकर शॉर्टकट रास्ता अपनाना तीन युवकों पर भारी पड़ गया। औरैया निवासी दिव्यांशु प्रताप अपने दो दोस्तों के साथ पीलीभीत जा रहे थे।
बरेली के बड़ा बाईपास पर हाईवे और शॉर्टकट, दोनों रास्ते दिखने पर उन्होंने शॉर्टकट का चयन किया।
लगभग पांच किलोमीटर आगे कलापुर नहर के पास पहुंचने पर रास्ते का किनारा कटा हुआ मिला। सतर्कता बरतने के बावजूद कार का पहिया फिसल गया और वाहन नहर में जा गिरा।
एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि हादसे में तीनों युवकों को मामूली चोटें आईं और उनकी कार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। युवकों ने दावा किया कि वे गूगल मैप का उपयोग कर रहे थे, हालांकि उन्होंने पुलिस को कोई स्क्रीनशॉट या सटीक प्रमाण नहीं दिखाया।
गौरतलब है कि 24 नवंबर को भी दातागंज-फरीदपुर के बीच गूगल मैप के सहारे चलते हुए एक कार पुल से गिर गई थी, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई थी। इन घटनाओं ने गूगल मैप पर अत्यधिक निर्भरता और बिना स्थानीय जानकारी के शॉर्टकट रास्तों को चुनने के जोखिम को उजागर किया है।
सावधान रहें, सुरक्षित रहें!