दिल्ली में एक बार फिर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। शुक्रवार सुबह चार स्कूलों को ई-मेल के जरिए धमकी भेजी गई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि, जांच के दौरान कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
पुलिस के अनुसार, ई-मेल में पेरेंट्स-टीचर्स मीटिंग का जिक्र किया गया था। यह देखा जा रहा है कि कहीं यह किसी शरारती तत्व की हरकत तो नहीं है। सुरक्षा एजेंसियां इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही हैं।
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिली है। इससे पहले 29 नवंबर को रोहिणी के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। तब भी पूरी जांच के बाद धमकी को झूठा करार दिया गया था।
पुलिस का कहना है कि यह किसी की शरारत हो सकती है, लेकिन वे हर पहलू की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। बार-बार इस तरह की धमकियों के चलते स्कूल प्रशासन और पेरेंट्स के बीच चिंता बढ़ गई है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal