Saturday , January 4 2025
लखनऊ के प्रमुख होटलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ के प्रमुख होटलों और फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी

लखनऊ। रविवार सुबह लखनऊ के नौ बड़े होटलों को धमकी भरा ई-मेल मिला, जिसमें 50 लाख रुपए (5500 डॉलर) की फिरौती की मांग की गई। धमकी देने वाले ने होटल के मैदान में बम रखे होने का दावा किया और चेतावनी दी कि अगर मांगी गई रकम नहीं दी गई, तो बम विस्फोट कर दिया जाएगा। इस सूचना के बाद लखनऊ पुलिस और बम स्क्वायड की टीम तुरंत हरकत में आईं, और सभी होटलों में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया।

“लखनऊ के नौ प्रमुख होटलों और दो फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी, फिरौती में 50 लाख रुपए की मांग। पुलिस और बम स्क्वायड टीम सुरक्षा के तहत तलाशी अभियान चला रही है।”

प्रमुख होटल जो धमकी की जद में आए है-

  1. होटल मैरियट
  2. सराका होटल
  3. पिवकाडिली होटल
  4. कंफर्ट होटल
  5. विस्टा
  6. क्लार्क अवध होटल
  7. फॉर्च्यून होटल
  8. लेमन ट्री होटल
  9. होटल कासा
  10. दयाल गेटवे होटल
    फ्लाइट्स पर भी बम धमकी का खौफ
    दो फ्लाइट्स, जिनमें से एक बेंगलुरु से गोरखपुर और दूसरी बेंगलुरु से अयोध्या जा रही थी, को भी बम धमकी का सामना करना पड़ा। दोनों फ्लाइट्स में सवार यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए सुरक्षा बलों द्वारा जांच की गई। बेंगलुरु से अयोध्या पहुंची अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट के लिए महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट पर आपातकालीन घोषणा की गई। इसके बाद बम स्क्वायड टीम ने यात्रियों और उनके सामान की गहन जांच की।
    पुलिस और बम स्क्वायड की गतिविधियां
    बम धमकी की सूचना मिलने पर पुलिस और RAF (रैपिड एक्शन फोर्स) की टीमों ने होटल के कर्मचारियों से पूछताछ की। सभी होटलों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है और सुरक्षा अधिकारी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है।
E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com