दिल्ली में एक बार फिर बम धमाके की धमकी ने दहशत फैला दी है। दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) आरके पुरम और जीडी गोयनका स्कूल पश्चिम विहार को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल मिला। इस धमकी के बाद स्कूल प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए छात्रों को घर भेज दिया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और पूरे स्कूल परिसर की गहन जांच की जा रही है। इससे पहले, 29 नवंबर को रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल को भी इसी तरह की धमकी भरा ईमेल मिला था।
प्रशांत विहार में लगातार धमाकों से तनाव
दिल्ली के प्रशांत विहार इलाके में हाल ही में धमाकों की घटनाएं सामने आई हैं। बीते गुरुवार सुबह बी ब्लॉक के पास मिठाई की दुकान के सामने हुए धमाके में एक टेंपो चालक घायल हो गया। धमाके के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
इससे एक माह पहले भी प्रशांत विहार स्थित सीआरपीएफ स्कूल की दीवार के पास जोरदार धमाका हुआ था, जिसमें अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
विस्फोटक केमिकल का उपयोग, टाइमर और डेटोनेटर नहीं मिला
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि धमाके में नाइट्रेट और हाइड्रोजन पैराक्साइड का इस्तेमाल हुआ है। हालांकि, इसे उच्च श्रेणी का विस्फोटक नहीं माना जा रहा। मौके से टाइमर, डेटोनेटर, बैटरी, घड़ी या तार नहीं मिले हैं।
पुलिस को आशंका है कि कूड़े में रखे विस्फोटक पर टेंपो चालक के बीड़ी फेंकने से धमाका हुआ। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है।
बढ़ रही धमकियों की घटनाएं
दिल्ली में स्कूलों और सार्वजनिक स्थानों पर धमकियों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस इन मामलों को गंभीरता से ले रही है और जांच में जुटी हुई है। सुरक्षा एजेंसियां हर स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं।
सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस की अपील:
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें। साथ ही, बच्चों और शिक्षकों की सुरक्षा के लिए स्कूल प्रशासन को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं।