Saturday , December 28 2024
यह भी पढ़ें: बहराइच में बोले सीएम योगी- भेड़िया हमला करता दिखे तो मार दो गोली

एक किलो चरस के साथ तीन गिरफ्तार

मुरादाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध नियंत्रण, अवैध मादक पदार्थो के निर्माण/तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व नशे का कारोबार में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत रविवार को थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो और थाना मुगलपुरा पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक किलो चरस बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें: बहराइच में बोले सीएम योगी- भेड़िया हमला करता दिखे तो मार दो गोली

थाना सिविल लाइन सब इंस्पेक्टर देवेन्द्र सिंह ने रविवार को चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के आदर्श कालोनी निवासी सतपाल उर्फ भंडारा पुत्र प्रदीप को दबोचा। इसके कब्जे से 150 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। थाना सिविल लाइन के उप निरीक्षक अरूण वर्मा ने थाना क्षेत्र के चक्कर की मिलक निवासी आरोपित फुरकान उर्फ छोटेवाला पुत्र इसरार को 50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाना मुगलपुरा के उप निरीक्षक ओमशुक्ला ने रविवार को थाना क्षेत्र के लालबाग निवासी सुभाष कश्यप पुत्र मलखान सिंह को 800 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। तीनों गिरफ्तार आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किए जाने की विधिक कार्यवाही की जा रही है। इसके बाद आरोपितों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com