फिरोजाबाद। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने शनिवार को प्रधानमंत्री आवास व शादी अनुदान योजना का लालच देकर जनता के साथ धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर साइबर फ्रॉड अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त प्रधानमंत्री आवास योजना का डाटा इन्टनेट से प्राप्त कर आवास योजना के लाभार्थियों को फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर फोन करते थे।
Read it Also : सीएम योगी का फ़रमान:कार्यालय में फाइलें तीन दिन से अधिक नहीं रुकनी चाइए
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 3 अक्टूबर को थाना साइबर क्राइम पर एक मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें शिकोहाबाद निवासी एक पीड़िता के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर साइबर ठगों द्वारा रुपयों की धोखाधड़ी की गई थी। थाना साइबर क्राइम पुलिस टीम ने शनिवार को नगला उदी मोड़ के पास से तीन शातिर अभियुक्तों धीरज उर्फ लक्की पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी नगला उदी पहाड़पुर थाना बसई मौहम्मदपुर, वीरेन्द्र सिंह पुत्र छोटेलाल व पीताम्बर निवासीगण लकड़ी की ठार बरकतपुर थाना रसूलपुर को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक टेबलेट, तीन मोबाइल फोन, पांच फर्जी आधार कार्ड, दो सरकारी कर्मचारी आईडी कार्ड, 14 आधार कार्ड की छायाप्रति, सात पैनकार्ड की छायाप्रति, तीन बैंक डिटेल की छायाप्रति व 9650 रुपये नकद बरामद हुआ है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शातिर अभियुक्त भोली भाली जनता को बेवकूफ बनाकर फर्जी सरकारी कर्मचारी बनकर उनसे फोन पर उनके आधार कार्ड पैन कार्ड व बैंक डिटेल लेकर उनको प्रधानमंत्री आवास योजना तथा शादी अनुदान की योजना का लालच देकर रूपये अपने बैंक खाते में डलवा कर उनके साथ धोखाधड़ी करते थे।
एएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया है कि वह लोग जिसके साथ फ्रॉड की घटना को अंजाम देते है उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर देते हैं, साथ ही यह भी बताया कि हम लोगों को द्वारा सरकारी योजनाओं का डाटा इन्टनेट से प्राप्त होता है। प्राप्त डाटा के आधार पर हम लोगों को कॉल करते हुए उनके साथ धोखाधड़ी करते हैं।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, निरीक्षक मनोज यादव थाना साइबर क्राइम आदि है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal