नासिक। बस, ट्रक और ट्रैक्टर की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और 41 लोग घायल हो गए हैं. यह हादसा खोपाडी में सिन्नार-शिरडी मार्ग पर हुआ। वावी पुलिस स्टेशन के अधिकारी के मुताबिक पिछली रात नौ बजकर 30 मिनट पर यह हादसा हुआ।
यह दुर्घटना उस समय हुई जब शिरडी की ओर जा रही बस ट्रैक्टर से आगे निकलने के चक्कर में एक ट्रक से टकरा गई। बस चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और 41 घायल हो गए, जिनमें से ज्यादातर बस यात्री हैं।
हादसे के बाद लंबे समय तक सडक यातायात प्रभावित रहा।मृतकों की पहचान 50 वर्षीय बस चालक रविंद्र इंगले, 35 वर्षीय राहुल भंवर और सुधीर कुमार बेहरा के रुप में हुई है। घायलों को सिन्नार और नासिक के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal