“आगरा में शिक्षा विभाग के क्लर्क से ठगों ने SIT की रेड का झांसा देकर 80 हजार रुपये ठग लिए। मामले की पुलिस जांच जारी है।”
आगरा। आगरा में शिक्षा विभाग के एक क्लर्क के साथ ठगी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। ठगों ने ‘स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT)’ का हवाला देकर क्लर्क को एक घंटे तक बंधक बनाकर 80 हजार रुपये ठग लिए। घटना का पता तब चला जब पुलिस को जानकारी मिली और उन्होंने मामले की जांच शुरू की।
घटना 19 अक्टूबर को हुई जब एक महिला, जिसने स्कूल की मान्यता के लिए प्रक्रिया जानने के लिए क्लर्क कृष्ण गोपाल शर्मा से संपर्क किया। तीन दिन बाद, वह महिला अपने तीन साथियों के साथ लौट आई और खुद को SIT का सदस्य बताकर क्लर्क को धमकाने लगी। आरोपियों ने कहा कि शर्मा के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत आई है और अगर वह मामला रफा-दफा करना चाहता है, तो उसे 5 लाख रुपये देने होंगे।
डर के मारे शर्मा ने उनसे कहा कि उसके खाते में केवल 80 हजार रुपये हैं। ठगों ने उन्हें धमकाकर बैंक ले जाकर वह राशि निकालने को मजबूर किया। क्लर्क ने ठगों को पैसे देकर यह सोच लिया कि वह उनसे बच जाएंगे, लेकिन ठगों ने कहा कि वे चार दिन बाद फिर आएंगे और 5 लाख का इंतजाम करने को कहा।
यह मामला केवल आगरा का नहीं है। इससे पहले भी शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को इसी तरह ठगी का शिकार बनाया जा चुका है, लेकिन उन घटनाओं की शिकायत नहीं की गई थी।
“विश्ववार्ता परिवार की तरफ से आप सभी को धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएँ”
देश दुनिया से जुड़ी और भी रोचक जानकारी के लिए हमारे विश्ववार्ता पर बने रहें…..
रिपोर्ट -मनोज शुक्ल
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal