मुंबई। निर्देशक, अभिनेता, स्क्रिप्ट राइटर और निर्माता तिग्मांशु धुलिया हादसे का शिकार हो गए हैं। उनकी कार गुरुवार की रात हादसे का शिकार हो गई।
तिग्मांशु धुलिया के साथ ये कार हादसा तब हुआ जब वो पुणे से मुंबई लौट रहे थे। उस समय कार में उनकी बेटी भी मौजूद थी। हादसे में उन्हें और उनकी बेटी को गंभीरें चोटें आई हैं।
तिग्मांशु धुलिया और उनकी बेटी को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तिग्मांशु धुलिया ‘हासिल’, ‘चरस’, ‘शागिर्द’ और ‘पान सिंह तोमर’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त फिल्म ‘मांजी-द माउंटेन मैंन’, ‘शाहिद’ और ‘गैस्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में अपनी शानदार अभिनय भी कर चुके हैं।