मुंबई। आज ज्योति आम्टे का जन्मदिन है। विश्व की सबसे छोटे कद की महिला है। ज्योति आम्टे का जन्म 16 दिसंबर,1993 में महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ। 22 वर्ष की हो गई हैं ।
दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला होने के नाते उनका नाम लिम्का बुक और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। ज्योति की हाइट 62.8 सेंटीमीटर यानी 2 फीट 0.6 इंच है।
वर्ष 2009 में ज्योति पर एक डॉक्युमेंट्री ‘बॉडी शॉक: टू फुट टॉल टीन’ बनाई गई थी। वह टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 6 में भी बतौर गेस्ट मेंबर दिखाई दी थीं। दुनिया भर में ज्योति अपनी कम हाइट की वजह से फेमस हैं।