चांदी के बर्तन, ज्वैलरी और डेकोरेटिव आइटम्स की भी अपनी एक खास जगह है लेकिन इसके साथ समस्या यह आती है कि ये बहुत जल्दी काले हो जाते हैं। सिल्वर के आइटम्स को कालेपन से बचाने के लिए कुछ सुझाव…
सिल्वर ज्वैलरी या अन्य सामान को साफ करने के लिए हमेशा ड्राई और सॉफ्ट कपड़े का प्रयोग करें। चांदी पर किसी केमिकल या एसिड का प्रयोग ना करें।
नमक चांदी को साफ करने के लिए जादुई रूप से काम करता हैं।
चांदी को हमेशा साफ सुथरी जगह पर ही रखें और हो सके तो इसे बटर पेपर या सॉफ्ट कपड़े में लपेटकर रखें।
चांदी को कभी भी प्लास्टिक में लपेट कर ना रखें और बहुत अधिक गर्म स्थान पर भी नहीं रखें।
टूथ पेस्ट चांदी की बहुत अच्छी सफाई कर देता है बस अपने चांदी के सामान पर टूथपेस्ट लगाएं और गुनगुने पानी से धो लें।
बेकिंग सोडा को गर्म पानी में मिला कर इसका पेस्ट बना लें फिर इसे सिल्वर ज्वैलरी या बर्तनों पर लगाकर किसी साफ कपड़े से पोंछ दें। यह चांदी की चमक को दुगना कर देगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal