कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बर्दमान जिले में एक शख्स ने बेटी का रिश्ता टूटने पर अपनी पत्नी और बेटी की हत्या कर आत्महत्या कर ली। आरोपी की बेटी की शादी कुछ ही दिनों में होने वाली थी।
बताया जा रहा है कि आरोपी सूजल बरन नाग के यहां फोन आया कि उनकी बेटी का किसी औऱ से संबंध है ऐसे में लड़के वालों ने शादी से इनकार कर दिया है। जिसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ काफी बहस की।
पुलिस के अनुसार रात को बहस के बाद सभी सोने चले गए। लेकिन, सुबह लोगों ने पाया कि आरोपी फंदे से झूला हुआ है। और साथ ही उसकी पत्नी और बेटी का शव बेड पर पड़ा हुआ था। आरोपी ने सुसाइड नोट भी छोड़ा था। जिसमें उसने कहा था कि इन सभी मौतों का जिम्मेदार वह खुद है।