लखनऊ। राजधानी के लोगों के लिए नए साल (1 जनवरी 2017) से गोमती में सैर करने के लिए वॉटर बस को शुरू कर दिया जाएगा। गोमती नदी में वॉटर बस को चलाने के लिए जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं।
लखनऊ में गोमती नदी में चलने वाली वॉटर बस को दुबई से लाया गया है। इस वाटर बस की कीमत 1 करोड़ 25 लाख है। इसमें लगा हुआ इंजन जापान से आया गया है। एक लीटर में करीब 40 किलोमीटर चलने वाली यह वाटर बस इंकोफ्रेंडली है और ये पानी को प्रदूषित नहीं करता है।
इस वाटर बस के लिये इसके लिए दो स्टैंड बनाए जा रहे हैं। पहला स्टैंड गोमती नदी के किनारे स्टेडियम के पास जबकि दूसरा स्टैंड गोमती रिवरफ्रट के पास बनाया गया है।