वाशिंगटन। संघीय प्राधिकारियों ने देश की स्थानीय कानून एजेंसियों को वार्निंग दी है कि इस्लामिक स्टेट के समर्थक गिरजाघर और छुट्टी मनाने के जगहों पर लगातार हमले करने की अपील कर रहे हैं।
कल आतंकियों की एक सोशल मीडिया साइट पर अमेरिका के गिरजाघरों के सूची डाले जाने के बाद यह चेतावनी जारी की गई।
बर्लिन के क्रिसमस मार्केट में हुए हमले के बाद यह सूची सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। बर्लिन में सोमवार को एक ट्रक भीड़ से जा टकराया था जिसमें 12 लोगों की मौत और 56 अन्य घायल हो गए थे। इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने बाद में इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
एफबीआई के प्रवक्ता एंड्रयू एम्स ने कहा, ‘‘कानून प्रवर्तन साझेदार और एफबीआई निरंतर वार्ता के तहत संभावित खतरों को लेकर नियमित रूप से जानकारियां साझा करते हैं ताकि कानून प्रवर्तन उन समुदायों की रक्षा करने में सक्षम हो सके जिसकी वे सेवा करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी अपने आस-पड़ोस को लेकर सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि को लेकर रिपोर्ट करने को कहा गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal