Thursday , November 28 2024
जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरी

दर्दनाक हादसा: जालोर में सरकारी स्कूल की दीवार गिरी, 3 की मौत, 4 दबे

जालाेर। सायला थाना इलाके में पोषाणा गांव में सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। एक गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने बताया कि पोषाणा गांव की राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में भवन निर्माण का काम चल रहा था। यहां नींव भरने के लिए जेसीबी से पुरानी चारदीवारी के पास चार फीट का गड्ढा खोदा गया।

गुरुवार सुबह करीब नाै बजे इस गड्ढे में चार मजदूर मिट्टी समतल करने का काम कर रहे थे। इसी दौरान स्कूल की 10 फीट पुरानी दीवार गिर गई और चारों मजदूर मलबे में दब गए।

मौके पर मौजूद लोगों ने मजदूरों को बाहर निकालने के लिए मलबे को हटाने का काम शुरू किया।

थानाधिकारी ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से सभी को बाहर निकाला।

मलबे में दबने से मोहनलाल (23) पुत्र रतनाराम निवासी लाल डूंगरी, सरवाणा (जालोर), विरमाराम (40) पुत्र चेनाराम निवासी कगाऊ (बाड़मेर) और भैराराम (40) पुत्र भूराराम राव निवासी बाड़मेर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जगदीश पुत्र भूराराम निवासी बाड़मेर को गंभीर हालत में सायला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

महेंद्र सिंह ने बताया कि तीनों मजदूरों के शवों को सायला अस्पताल की अस्पताल की माेर्चरी में रखवाया गया है।

परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। सायला तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी और पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com