कानपुर। इन्दौर पटना एक्सप्रेस ट्रेन हादसे के बाद हुई बड़ी दुर्घटना को देखते हुए जहां सेना व जिला व पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी घटनास्थल पहुंचे।
रेस्कयू आपरेशन करके घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है तो वहीं डीजी हेल्थ ने डाक्टरों व स्टाफकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी है।
हैलट अस्पताल में इलाज के लिए आये घायलों को देखने के लिए डीजीएमई वीएन त्रिपाठी मेडिकल कालेज प्राचार्य नवनीत कुमार पहुंचे। उन्होंने इलाज कर रहे सीनियर और जुनियर डाक्टर से मरीजों का हालचाल लिया।
शहर में हुई बड़ी दुघर्टना को देखते हुए वीएन त्रिपाठी पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने बताया कि जो डाक्टर व स्टाफकर्मी छूट्टी पर गये थे उनकी छूट्टियों को रद्द करते हुए फौरन अस्पताल में ड्यूटी के लिए बुलाया गया है। आदेश के बाद भी अगर कोई भी डाक्टर या कर्मी ड्यूटी पर नहीं पहुंचता है तो उनके खिलाफ सख्त से कार्यवाही की जायेगी।