जगदलपुर। मिरतूर थाना क्षेत्र के फुलगट्टा में पाइप बम विस्फोट में सहायक आरक्षक वीरसिंह पवार घायल हो गया। उसका इलाज भैरमगढ़ समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है।
एसपी के मुताबिक मिरतूर थाने से जिला बल के जवान गश्त पर निकले थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो फुलगट्टा गांव में मरी नदी के समीप नक्सलियों ने पाइप बम विस्फोट किया।इसमेें सहायक आरक्षक वीरसिंह के दाएं घुटने में चोट आई। उसे भैरमगढ़ लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।