Thursday , January 2 2025

रेल हादसा: 6 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के रूट बदले

innnnनई दिल्ली। इंदौर-पटना एक्सप्रेस के रविवार तड़के तीन बजकर दस मिनट पर कानपुर-झांसी रेल खंड के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद रेल मंत्रालय ने 6 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और इस रूट पर कई ट्रेनों को मोड़ा गया है।

रेल मंत्रालय ने इस ट्रेनों की सूची जारी करते हुए बताया कि इस रूट की जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 11101 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी एक्सप्रेस, 11110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी,51803 झांसी-कानपुर,51804-कानपुर-झांसी पेसेंजर, 51813 झांसी-लखनऊ पेसेंजर, 51814 लखनऊ-झांसी-पेसेंजर शामिल हैं।

इस रूट पर कई ट्रेनों का रूट भी बदला गया है। इसमें टूंडला-कानपुर के रास्ते जाने वाली ट्रेनों में 12522 इटारसी-बदायूं राप्ती सागर एक्सप्रेस, 12142 लोकमान तिलक टर्मिनल-गौरखपुर एक्सप्रेस, 12107 लोकमान तिलक टर्मिनल- लखनऊ जंक्शन, 12542 लोकमान तिलक टर्मिनल-गौरखपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस है।

कानपुर-बांदा-झांसी के रास्ते जाने वाली ट्रेनों में 19167 साबरमती एक्सप्रेस, 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे, 12511 गौरखपुर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 12541 गौरखपुर-लोकमान तिलक टर्मीनल एक्सप्रेस है।

झांसी-बांदा-मानिकपुर-इलाहाबाद के रास्ते में 11124 जीडब्ल्यूएल-बीजेयू मेल, 11124 जीडब्ल्यूएल-बीजेयू जेसीओ, 11015 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11016 कुशीनगर एक्सप्रेस, 11023 बीजेयू-ग्वालियर मेल।झांसी-ग्वालियर-इटावा-कानपुर के रास्ते 12534 पुष्पक एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।

रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए है। झांसी का हेल्पलाइन नंबर 0510-1072 है। उरई का हेल्पलाइन नंबर 0516-21072 है। कानपुर का हेल्पलाइन नंबर 0512-1072 है। पुखरायां का हेल्पलाइन नंबर 05113-270239 है। कानपुर देहात जिला प्रशासन का हेल्पलाइन नंबर 0511-271050 है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com