Sunday , November 24 2024
लखनऊ पुलिस में तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण

लखनऊ पुलिस में फिर चली तबादला एक्सप्रेस,बड़े पैमाने पर बदलाव

लखनऊ पुलिस में तत्काल प्रभाव से उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण

लखनऊ। पुलिस उपायुक्त रवीना त्यागी मध्य कमिश्नरेट ने पुलिस व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और प्रभावी बनाने के लिए कई उपनिरीक्षकों का स्थानांतरण आदेश जारी किया है।

यह निर्णय पुलिस प्रशासन के विभिन्न विभागों और चौकियों में कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से लिया गया है। इन तबादलों का उद्देश्य थाना और चौकी स्तर पर पुलिसिंग को और मजबूत करना है।

1. उपनिरीक्षक मनोज कुमार कोरी को मध्य जोन से एडीसीपी कार्यालय, मध्य (ऑपरेशंस कमांडर, मध्य-जोन) में स्थानांतरित किया गया है।

2. उपनिरीक्षक मधुकर सिंह को मध्य जोन से एडीसीपी कार्यालय, मध्य (नागरिक सेवा शाखा/हेल्प डेस्क प्रभारी, मध्य-जोन) में भेजा गया है।

3. उपनिरीक्षक इन्दु कुमार तिवारी* को चौकी प्रभारी सचिवालय, थाना हजरतगंज से थाना अमीनाबाद में स्थानांतरित किया गया है।

4. उपनिरीक्षक राहुल सिंह को चौकी प्रभारी दुगाँवा, थाना नाका से *चौकी प्रभारी मौलवीगंज, थाना अमीनाबाद* भेजा गया है।

5. उपनिरीक्षक आशीष सिंह को मध्य जोन से थाना गौतमपल्ली में भेजा गया है।

6. उपनिरीक्षक सुरेन्द्र कुमार को चौकी प्रभारी मौलवीगंज, थाना अमीनाबाद से चौकी प्रभारी दुगाँवा, थाना नाका स्थानांतरित किया गया है।

7. उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह को मध्य जोन से बीट प्रभारी अमानीगंज, थाना अमीनाबाद में भेजा गया है।

8. उपनिरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा को मध्य जोन से थाना गौतमपल्ली स्थानांतरित किया गया है।

9. उपनिरीक्षक सुरसरी शुक्ला को बीट प्रभारी अमानीगंज, थाना अमीनाबाद से चौकी प्रभारी जवाहर भवन, थाना हजरतगंज भेजा गया है।

10. उपनिरीक्षक प्रदीप सिंह को मध्य जोन से चौकी प्रभारी जवाहर भवन, थाना हजरतगंज में स्थानांतरित किया गया है।

11. उपनिरीक्षक केशवदेव पटेल को मध्य जोन से थाना कैसरबाग में स्थानांतरित किया गया है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com