मिर्ज़ापुर। सुबह लगभग 4 बजे के आस पास शास्त्री ब्रिज की रेलिंग तोड़ कर एक ट्रक गंगा नदी में गिर गया । बताया जा रहा है कि घटना वक्त ट्रक में 5 लोग सवार थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से ट्रक की तलाशी कर रही है।
जानकारी के अनुसार ट्रक कछवां की ओर से खाद लेकर मिर्जापुर लौट रहा था। इसी दौरान शायद अनियंत्रित होकर ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी में जा गिरा। लापता लोगों में पप्पू खलासी, पंकज ,बेलदार सुनील, राजपति और गौरी शामिल हैं। सभी मजदूर भोड़सर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलने के बाद एसपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने तुरंत गोताखोरों और क्रेन की मदद से तलाशी अभियान चलवाया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal