मोदी सरकार की ओर से नोटों पर पाबंदी लगाए जाने से जहां विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेर रहा है वहीं घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी आम जनता इस फैसले से खुश है। सी-वोटर द्वारा किए गए सर्वे में दावा किया गया है कि 80 फीसदी लोग सरकार के फैसले से खुश हैं।
अंतराष्ट्रीय सर्वे एजेंसी के अनुसार रिहाइश, वेतन और आयु वर्ग के आधार पर जब लोगों से इस मामले में राय मांगी गई तो नोटबंदी के समर्थन का ग्राफ और बढ़ गया। शहरी और ग्रामीण इलाकों में 86 फीसदी लोगों ने माना कि जो परेशानी आ रही है वो बेहतर कल के लिए झेली जा सकती है। अर्ध-शहरी इलाकों में यह आंकड़ा 80।6 फीसदी है। यह सर्वे देश की लगभग 200 से ज्यादा लोकसभा सीटों किया गया है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal