Sunday , November 24 2024
ट्रम्प प्रशासन में मस्क और रामास्वामी की भी होगी बड़ी भूमिका

US Election: ट्रम्प ने मस्क और रामास्वामी को सरकार में शामिल किया

वाशिंगटन। संयुक्त राज्य अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रशासन में एलन मस्क और विवेक रामास्वामी बड़ी भूमिका में होंगे। ट्रम्प के चुनाव अभियान का हिस्सा रहे इन दोनों अरबपति समर्थकों को नौकरशाहों से ऊपर रखा जाएगा। ट्रम्प को उम्मीद है कि इससे संघीय नौकरशाही में आमूल-चूल परिवर्तन लाया जा सकेगा।

ट्रम्प प्रशासन में मस्क की होगी बड़ी भूमिका

द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, इन अरबपति समर्थकों को सरकारी दक्षता विभाग में रखा जाएगा। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रम्प ने मंगलवार को कहा कि सरकारी दक्षता विभाग 4 जुलाई, 2026 तक संपूर्ण संघीय नौकरशाही में बड़ा परिवर्तन लाएगा।

दोनों इस विभाग का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने कहा कि यह इस युग का “मैनहट्टन प्रोजेक्ट” होगा। यह प्रोजेक्ट 4 जुलाई, 2026 तक संघीय नौकरशाही में विकसित एजेंसियों में बड़ी कटौती और नई दक्षताओं के साथ पूरी सरकार में कठोर बदलाव लाएगा।

ट्रम्प ने एक बयान में कहा “अधिक दक्षता और कम नौकरशाही के साथ एक छोटी सरकार, स्वतंत्रता की घोषणा की 250वीं वर्षगांठ पर अमेरिका के लिए सबसे अच्छा उपहार होगी।” उन्होंने उम्मीद जताई कि वह इसमें सफल होंगे। उल्लेखनीय है कि मस्क ने चुनाव से पहले कहा था कि वह निर्वाचित राष्ट्रपति को संघीय बजट से दो ट्रिलियन डॉलर की कटौती करने में मदद करेंगे।

ट्रम्प प्रशासन में रामास्वामी की भी होगी बड़ी भूमिका

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मस्क को संघीय एजेंसियों के कम से कम 20 अलग-अलग जांच या मुकदमों का सामना करना पड़ा है। ट्रम्प के बयान में कहा गया कि मस्क का विभाग सरकार को बाहर से सलाह और मार्गदर्शन प्रदान करेगा। ट्रम्प ने उम्मीद जताई है कि एलन मस्क और विवेक संघीय नौकरशाही में दक्षता को ध्यान में रखते हुए बदलाव करेंगे और साथ ही सभी अमेरिकियों के लिए जीवन को बेहतर बनाएंगे। महत्वपूर्ण यह होगा कि हम अपने वार्षिक 6.5 ट्रिलियन डॉलर के सरकारी खर्च में होने वाली बड़ी बर्बादी को रोकेंगे।

also read: क्या आरोपी का घर गिराने का कानून है? जानिए सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले की 21 बड़ी बातें

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com