Thursday , January 9 2025

तुर्की: केजेरी में कार Bomb Blast, 13 सैनिक मरे, 48 घायल

turkiइस्तांबुल। तुर्की के केजेरी शहर में शनिवार (17 दिसंबर) को सैनिकों को लेकर जा रही बस पर किए गए एक कार बम विस्फोट में 13 सैनिकों की मौत हो गई है।

हमले में 48 सैनिक घायल भी हुए हैं। जो सैनिक मारे गए हैं उनमें निचली रैंकिंग और गैर कमीशन अधिकारी थे। उन्हें शहर में कमांडो मुख्यालय से जाने की इजाजत दी गई थी।

घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उनका इलाज किया जा रहा है। Television पर दिखाई जा रही प्रारंभिक तस्वीरों में विस्फोट के बाद जली बस का मलबा नजर आ रहा है। दोगान समाचार एजेंसी ने बताया है कि यह विस्फोट शहर में अरजियस विश्वविद्यालय के सामने हुआ।

इस्तांबुल में एक हमले में 44 लोगों के मारे जाने के एक सप्ताह के बाद यह घटना हुई। मध्य तुर्की के मुख्य शहरों में से एक केजेरी एक प्रमुख औद्योगिक नगर है जिसे आमतौर पर एक शांतिपूर्ण इलाके के रूप में देखा जाता है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com