Wednesday , April 23 2025

भाजपा समर्थन न देती तो मायावती को हल्दी नहीं लगती : भास्कर

%e0%a4%95%e0%a4%aa%e0%a4%a6%e0%a4%82भदोही। बसपा से भाजपा में आये पूर्व मंत्री दीनानाथ भास्कर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर तीखा हमला बोला है।

भाजपा की ओर से मंगलवार को औराई घोसिया में आयोजित अनुसूचित मोर्चा सम्मेलन में अभद्र टिप्पणी कर बोले, ‘मायावती मुसलमानों को भाजपा से दूर रहने की बात कर रहीं हैं। पर वह दिन भूल गईं जब भाजपा ने चार बार समर्थन देकर उन्हें सीएम बनाया था।’

भास्कर ने कहा, ‘अगर भाजपा ने समर्थन न दिया होता तो उनको (मायावती) और उनकी पार्टी को हल्दी न लगती। इस बयान के बाद जब दीनानाथ से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने अपने बयान को सही बताया। उन्होंने कहा कि बसपा का क्या वह तो औराई सुरक्षित सीट से छह उम्मीदवार बदलने के बाद सातवें को टिकट दिया है।

वहीं सपा पर भी जाति की राजनीति करने का आरोप मढ़ा।’ कहा, ‘प्रदेश की अखिलेश सरकार ने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने का नाटक रचा है। यह वोट की राजीतिक है। बगैर पार्लियामेंट की अनुमति के लिए यह सम्भव नहीं है।

दीनानाथ भास्कर बसपा के संस्थापक सदस्यो में से एक हैं। बसपा ने इन्हें कई प्रदेशों का प्रभारी भी बनाया था। कुछ महीने पहले दीनानाथ ने भाजपा का दामन थाम लिया है और भदोही की औराई सीट से भाजपा के संभावित प्रत्याशी भी है।

यह कोई पहला मामला नहीं है। जब दीनानाथ भास्कर ने मायावती को लेकर विवादित बयान दिया हो। इसके पहले भी कई बार उन्होंने कई तरह के बयान दिए हैं। जिसको लेकर यह हमेशा सुर्खियों में रहे है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com