नई दिल्ली। मशहूर टीवी एक्टर विजेंद्र कुमेरिया पिता बन गए हैं। विजेंद्र कुमेरिया जिन्हें आप कलर्स के शो ‘उड़ान’ में ‘सूरज’ के नाम से अच्छी तरह से हैं। आपको बता दें कि इस एक्टर के यहां शनिवार को बेबी गर्ल हुई है। विजेंद्र कुमेरिया की पत्नी प्रीती कुमेरिया और उनकी बच्ची बिलकुल ठीक हैं।
विजेंद्र जी टीवी के सीरियल ‘शास्त्री सिस्टर्स’ में रजत का किरदार निभाने की वजह से लाइमलाइट में आए. विजेंद्र ने अपने सिविल एविएशन की नौकरी को छोड़ कर एक्टिंग में अपने करियर शुरू किया।