मुंबई। बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री जरीन खान फिल्म कांटे का गाना “माही वे…’ बेहद लोकप्रिय हुआ था। इस पर मलाइका अरोड़ा खान ने पोल डांस किया था। अब इस गाने को नए सिरे से फिल्म ‘वजह तुम हो’ में फिल्माया जा रहा है। इस बार मलाइका की जगह जरीन खान पोल डांस करती नजर आएंगी।
बता दें कि इस बारे में जरीन का कहना है, ‘मैं इस आइकॉनिक गाने को फिल्माने के लिए उत्सुक हूं। काफी दबाव भी महसूस करती हूं। मलाइका के नक्शेकदम पर चलना मुश्किल है, वे इस गाने में बेहद दिलचस्प नजर आई हैं’। जरीन गाने के लिए इस सप्ताह रिहर्सल शुरू करेंगी। इसे अक्टूबर के अंत में फिल्माया जाएगा।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal