नई दिल्ली। तुर्की में बेहतर भविष्य की उम्मीदों के साथ एक नाइटक्लब में नव वर्ष का जश्न मना रहे लोगों एक व्यक्ति ने अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम 39 लोगों की मौत हो गई तथा 40 अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इसे आतंकवादी हमला बताया है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर जानकारी दी कि इस आतंकी हमले में दो भारतीय नागरिक भी मारे गए हैं।
मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस्तांबुल में हमले में लोगों की त्रासदपूर्ण मौत पर तुर्की की सरकार और जनता के प्रति हृदय से संवेदना प्रकट करता हूं’।
उन्होंने कहा, ‘हम इस बर्बरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करते हैं और इस दुख की घड़ी में तुर्की के साथ खड़े हैं’।