हरिद्वार । हरिद्वार कनखल के एक कारोबारी के शोरूम से जेवरात उड़ाने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने घेराबंदी के बाद गिरफ्तार कर लिया । बता दें कि इन महिलाओं ने जेवरात खरीदने के बहाने कुछ गहने उड़ा दिए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार शहर के उपनगरी कनखल के रोहित वर्मा के शोरूम से जेवरात की साफ कर फरार होने वाले होने वाली दो महिलाओं को हरिद्वार जनपद के रुड़की शहर में कारोबारी ने घेराबंदी करके पकड़ लिया।
आरोपियों ने जेवरात की खरीददारी के बहाने जेवर साफ किये थे। कारोबारी ने सीसीटी फुटेज में इन आरोपियों को जेवरात साफ करते हुए देखा था।
रुड़की शहर में इनकी कार को घेराबंदी करके पकड़ा गया। कार सवार एक अन्य युवक फरार हो गया, जबकि पकड़ी दो महिलाओं से पुलिस पूछताछ देर रात तक पूछताछ करती रही। पकड़े गई दोनों अलवर राजस्थान की निवासी हैं। इस बाबत राजस्थान पुलिस से भी संपर्क किया गया है। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी।