तमकुहीराज (कुशीनगर)।
उधारी मांगना एक परिवार को भारी पड़ गया। उधारी मांगने पर हमला करने का आरोप पटहेरवा थाना क्षेत्र के लबनिया गांव में तीन युवकों पर लगा है। पीड़ित परिवार के तीन सदस्यों को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read It Also :- माटीकला कारीगरों को मिलेगा रोजगार, सरकार देगी 10 लाख तक ऋण
पीड़ित सुजीत यादव ने बताया कि उसने गांव के ही वीरेन यादव, चंदन यादव और पंकज यादव को कुछ समय पहले उधार में पैसा दिया था। घटना 19 अप्रैल की बताई जा रही है। जब वह उनसे अपना पैसा वापस मांगने गया, तो तीनों युवक गुस्से में आ गए और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे।
इसके बाद हालात बिगड़ते चले गए।
सुजीत के मुताबिक, जब उसने अपशब्दों का विरोध किया, तो आरोपितों ने उसका हाथ पकड़ लिया और अंगुली मरोड़कर तोड़ दी। शोरगुल सुनकर उसकी बहन आँचल और दादी चिरइया बीच-बचाव के लिए दौड़ीं, लेकिन आरोपितों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट की।
हमला यहीं नहीं रुका।
घायल अवस्था में तीनों जान बचाकर घर के अंदर भागे, लेकिन हमलावर वहां भी पहुंच गए और घर में घुसकर मारपीट की। इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए वे फरार हो गए।
पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
पीड़ित की तहरीर पर वीरेन, चंदन और पंकज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।