Thursday , September 19 2024
विदेश मंत्री से यूक्रेन की वार्ता,जानें क्या हुई बातचीत

विदेश मंत्री से यूक्रेन की वार्ता,जानें क्या हुई बातचीत

नई दिल्ली । यूक्रेन के नवनियुक्त विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने गुरुवार को टेलीफोन पर अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से बात की।

ALSO READ: आम को और ख़ास बनाने के लिए योगी सरकार द्वारा की गई पहल

एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए लिखा, “आज नए यूक्रेनी विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा से बात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।”

उधर, यूक्रेन के विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, “मैंने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कीव की ऐतिहासिक यात्रा और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की के साथ उनकी बैठक के बारे में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से बात की। हम सहयोग के सभी आशाजनक क्षेत्रों में अपने द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर सहमत हुए। हमने यूएनजीए से पहले विचारों का आदान-प्रदान किया और राजनीतिक वार्ता में अगले कदमों का समन्वय किया।”

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com