केंद्र सरकार ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से हिंदू परिवारों के पलायन के बारे में किसी मामले की सूचना नहीं है. गृह राज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने राज्यसभा में कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश सरकार से इस संबंध में एक रिपोर्ट मिली है. रिपोर्ट के अनुसार, देवबंद, सहारनपुर के बनहेरा खास गांव में हिंदू परिवारों के पलायन से संबंधित कोई मामला सूचित नहीं किया गया है.’’ उन्होंने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी.
उनसे सवाल किया गया था, ‘‘क्या यह सच है कि सहारनपुर के बनहेरा खास गांव से कई हिंदू परिवार पलायन करने के लिए बाध्य हुए हैं?’’ आपको बता दें कि कैराना से बीजेपी सांसद रहे हुकुम सिंह ने हिंदुओं के पलायन का मुद्दा उठाया था. जिसपर काफी विवाद हुआ था. तब सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी ने कहा था कि बीजेपी सांप्रदयिकता को आगे बढ़ा रही है.
अहीर ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि गृह मंत्रालय ने विधि एवं न्याय मंत्रालय को पत्र लिखा है. इसमें उससे कहा गया है कि वह राजद्रोह के प्रावधानों के प्रयोग का अध्ययन करने और संशोधन देने के लिए विधि आयोग से अनुरोध करे.
उन्होंने कहा कि विधि आयोग देशद्रोह पर कानून के कार्यक्षेत्र और उसके दायरे पर विचार कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किन परिस्थितियों में इसका कानूनी रूप से प्रयोग किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में एक मसौदा रिपोर्ट तैयार की गयी है.