लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मंगलवार को लोकभवन में मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में लगभग सभी अधिकारियों के प्रमोशन पर मुहर लगाई गई है।
प्रमोशन 1 जनवरी से प्रभावी
सूत्रों के मुताबिक, इन प्रमोशनों को आगामी 1 जनवरी 2025 से लागू किया जाएगा। इसके साथ ही नए साल की शुरुआत में प्रदेश में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है।
प्रशासनिक ढांचे में बदलाव की तैयारी
इस प्रमोशन प्रक्रिया के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती मिलने की संभावना है। माना जा रहा है कि यह फेरबदल राज्य प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने की समीक्षा
मुख्य सचिव ने डीपीसी की बैठकों में अधिकारियों की प्रोफाइल और उनके प्रदर्शन की गहन समीक्षा की। प्रमोशन की इस प्रक्रिया को प्रदेश में प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने के महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
यूपी में प्रशासनिक बदलाव के इस बड़े फैसले से प्रदेश में नई ऊर्जा का संचार होने की उम्मीद है।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal