लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालयों के बंद होने और उन्हें निकटवर्ती विद्यालयों में मर्ज करने की खबरों को सिरे से खारिज किया है।
विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “एक्स” पर इस संबंध में जानकारी दी, जिसमें कहा गया कि किसी भी विद्यालय के बंद होने की प्रक्रिया चल नहीं रही है।

महानिदेशक बेसिक शिक्षा कंचन वर्मा ने बताया कि विभाग शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने, मानव संसाधन के विकास और छात्रों, विशेषकर बालिकाओं, की ड्रॉप आउट दर को कम करने के लिए लगातार प्रयासरत है।
उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में “कायाकल्प”, “निपुण” और “प्रेरणा” जैसी योजनाओं के माध्यम से शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि छात्रों का हित हमेशा सर्वोपरि है और ऐसी भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal