गाज़ियाबाद में हुए लाठीचार्ज के विरोध में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शनबकर सौंपा प्रशासन को ज्ञापन
कुशीनगर । गाजियाबाद में अधिवक्ताओ पर हुए लाठी चार्ज के विरोध में आज जिला मुख्यालय रविंद्रनगर धूस व कसया स्थित दीवानी कचहरियों के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर अपने आक्रोश का इजहार किया।
इस क्रम में अधिवक्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर प्रशासन को एक ज्ञापन भी सौंपा।
जिला मुख्यालय पर जनपद सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी एवं महामंत्री अभयानंद दीक्षित की उपस्थिति में अधिवक्ताओ ने न्यायालय परिसर में आम सभा कर न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया।
अधिवक्तागण न्यायालय परिसर से प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां जिलाधिकारी के प्रतिनिधि उपजिलाधिकारी को अपने मांगो की समर्थन में ज्ञापन दिया।
प्रदर्शनकारियो में अध्यक्ष गोपाल जी तिवारी महामंत्री अभयानंद दीक्षित वरिष्ठ अधिवक्ता मिथलेश दीक्षित , जनमेजय तिवारी , शशिभूषण दीक्षित, विवेकानंद मिश्र , घनश्याम सिंह , अनिल कुशवाहा , कमलेश श्रीवास्तव , हरिओम प्रसाद , आदि अधिवक्ता प्रमुख रूप से शामिल रहे ।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal