मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक ट्रक के पलटने से उसके नीचे दबकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से गुस्साए गांव वालों को काबू में करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पुलिस के अनुसार दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोकुल बैराज की ओर मुड़ते समय गिट्टियों से लदा एक ट्रक पलट गया जिसमें सड़क से गुजर रहे औरंगाबाद गांव के फैजान (18) व राजकुमार (22) उसकी चपेट में आकर दब गए। जिससे उनकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों ने वहां आकर रास्ता जाम करने का प्रयास कर किया। थानाध्यक्ष तसनीम अहमद ने गांव वालों को समझा-बुझाकर दोनों के शव ट्रक के नीचे से निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।