Friday , January 3 2025

यूपी में जीती आल इंडिया शोतो कप कराटे चैंपियनशिप

%e0%a4%a8%e0%a4%9aलखनऊ। मेजबान यूपी ने पांचवीं आल इंडिया शोतो कप कराटे चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शनकरते हुए सर्वाधिक 33 स्वर्ण पदक जीतकर टीम चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। शिवानी पब्लिक स्कूल में संपन्न इस चैंपियनशिप में आंध्र प्रदेश की टीम 13 स्वर्ण के साथ दूसरे तथा पंजाब व पश्चिम बंगाल की टीम पांच-पांच स्वर्ण जीतकर तीसरे स्थान पर रहीं।

यूपी के लिए आदित्य यादव, शुभम बलोनी, मो.सूफियान, सिद्धार्थ सिंह, वीरू रसाली, आदित्य सिंह कुवंर राघवेन्द्र, कबीर, प्रतीक यादव, विजय पटेल, सक्षम प्रवाकर, रूद्राक्ष राय, देवेश चौरसिया, धु्रव पाल, अक्षत बाजपेयी, अरनव श्रीवास्वत, शाम्भवी सिंह, सेजल राय, वैष्णवी शर्मा, आरूष आदित्य, रिजुल राय, श्रेष्ठ श्रीवास्तव, पीर मोहम्मद, अंकित चौरसिया, अनुषा मौर्या, अंजली दुबे, दिनेश कुमार, रोशन कुमार, सुनील कुमार, राज करन सिंह, हितेश बत्रा, ज्योती रसाली, खुशबू यादव ने स्वर्ण पदक जीते।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वरपांडेय ने पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि ने प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाते हुए बेहतर प्रदर्शन कर ओलम्पिक 2020 में अधिकाधिक मेडल हासिल करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विशिष्टï अतिथि हॉकी ओलंपियन सुजीत कुमार, शिवानी पब्लिक स्कूल की संस्थापक चेयरपर्सन सत्यभामा दुबे व मार्कण्डेय दुबे भी मौजूद थे। इसके साथ ही नौ नवंबर को हुई अंतर विद्यालयीय कराटे प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण शिवानी पब्लिक स्कूल के सीईओ सुधीर दुबे ने किया तथा अगले साल से इस चैंपिंयनशिप में पांच लाख तक का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com