लखनऊ।
उपराष्ट्रपति ने किया पुस्तक विमोचन लखनऊ के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में आयोजित भव्य समारोह में। गुरुवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भारत के माननीय उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जी ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जी की आत्मकथात्मक पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ का औपचारिक विमोचन किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस गरिमामयी अवसर पर उपराष्ट्रपति धनखड़ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के संघर्ष, नेतृत्व और समाज सेवा के अनुभवों को सजीव रूप में प्रस्तुत करने वाली इस पुस्तक की सराहना की। उन्होंने कहा कि “राज्यपाल महोदया की जीवन यात्रा हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा है, जो अपने विचारों और मूल्यों के साथ समाज को दिशा देना चाहता है।”
Read it also : अंबेडकर की तस्वीर से छेड़छाड़ पर सपा की लोहिया वाहिनी विंग विवादों में
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि आनंदीबेन पटेल का जीवन स्वयं में साहस, सेवा और समर्पण की मिसाल है। यह पुस्तक नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगी।
पुस्तक ‘चुनौतियां मुझे पसंद हैं’ में राज्यपाल के जीवन के विभिन्न पहलुओं — शिक्षक जीवन से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक की कहानी, उनके सामाजिक योगदान और संघर्षों का विवरण समाहित है।
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति, राज्य के वरिष्ठ अधिकारी, प्रबुद्धजन, शिक्षाविद और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं इस आयोजन में उपस्थित रहे। पुस्तक विमोचन समारोह के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal