उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या-37 (बैकलॉग) के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित जो अभ्यर्थी काउंसलिंग से वंचित रह गए थे, उन्हें उच्च शिक्षा निदेशालय ने एक मौका और दिया है। ऐसे चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 14 नवंबर को आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है।
उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की ओर से विज्ञापन संख्या-37 (बैकलॉग) के तहत विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से की गई थी। काउंसलिंग आठ एवं नौ सितंबर को हुई थी। काउंसलिंग के बाद ही चयनित अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटित किए जाते हैं। काउंसलिंग के लिए निर्धारित तिथियों में कई विषयों के बहुत से अभ्यर्थी उपस्थिति नहीं हो सके। संयुक्त शिक्षा निदेशक (उच्च शिक्षा) डॉ. पीके वार्ष्णेय के अनुसार अनुपस्थित अभ्यर्थियों को पुन: एक अवसर प्रदान करते हुए उनके लिए 14 नवंबर को काउंसलिंग की तिथि निर्धारित की गई है। अगर इस तिथि में भी पूर्व में अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी उपस्थित नहीं होते हैं तो मान लिया जाएगा कि अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए इच्छुक नहीं हैं और भविष्य में उनकी ओर से किए जाने वाला कोई भी दावा स्वीकार नहीं किया जाएगा।