उत्तराखंड । केंद्रीय संसदीय कार्य और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने उत्तराखंड की सुंदरता और स्वच्छता पर जोर देते हुए कहा कि देवभूमि की धरोहरों को संजोकर रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता की सराहना करते हुए “अतिथि देवो भवः” की भावना को भी प्रमुखता दी। गूंजी और अन्य सुदूर क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के प्रयासों पर भी चर्चा की, जिसका लाभ अब स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: लद्दाख के मुद्दे पर क्या बोल गए अखिलेश, जाने मामला…
स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर रिजिजू ने स्वच्छता को समाज का स्वभाव और संस्कार बनाने की अपील की। उन्होंने युवाओं को फिट रहने के लिए खेलों में भाग लेने और फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने का सुझाव दिया।
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal