देहरादून। भाजपा ने पालमपुर के सम्मेलन में उत्तराखंड निर्माण का पहली बार प्रस्ताव पास किया। जब एनडीए सरकार बनी तो अटल जी ने राज्य का निर्माण किया।
राज्य के आंदोलनकारियों पर जो मुलायम सरकार गोलियां बरसा रही थी उसको कांग्रेस समर्थन दे रही थी।
उन्होंने कहा कि इस राज्य को अटल सरकार ने बनाया और इसे अब मोदी जी संवारेंगे। श्री शाह शहर के बीच स्थित रेसकोर्स में बन्नू स्कूल के परिसर में आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित कर रहे थे।संबोधन के बाद पूरे प्रदेश में पार्टी का संदेश ले कर जनता के बीच जाने वाले परिवर्तन रथों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
पार्टी ने दो हाई टेक बसों को रथ के तौर पर तैयार किया है।दोनों रथ प्रदेश के दोनों मंडलों गढ़वाल और कुमाऊँ के सभी जिलों के प्रमुख स्थानों से होकर गुजरेंगे। श्री शाह ने कहा कि पिछले पांच सालों में राज्य में शराब माफिया, भूमाफिया और खनन माफियाओं का विकास हुआ है। जनता तो गर्त में गई है। शाह ने कहा कि राज्य में उद्योगों को बढ़ने की आवश्यकता है विधायकों के खरीद फरोख्त के उद्योग की नहीं।
कांग्रेस राज्य में सिर्फ घोटाले होते थे और आज मोदी सरकार को ढाई साल हो गए है और सरकार पर कोई दाग नहीं है। उन्होंने कहा कि कालाधन पर मोदी ने जो एक्शन लिया उसने आतंकवादियों, नशे के कारोबारी, हवाला कारोबारी और जमाखोरों को चित्त कर दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि भ्रष्टाचार का पैसा गर्त में चला गया है।
राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि 4 करोड़ की गाड़ी लेकर राहुल चार हजार रूपये निकलने जाते है। देश की जनता सब समझ रही है। उन्होंने कहा कि करेंसी बंद करने से जनता को तकलीफ हो रही है और सरकार इस बात को समझती है लेकिन देश के हित के लिए कुछ कष्ट उठाने पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि सपा बसपा चाहे जितनी हायतौबा मचा ले लेकिन मोदी सरकार कदम पीछे नहीं खींचने वाली है।
अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड सीमांत राज्य है और इस राज्य में सैनिकों और पूर्व सैनिकों की बड़ी संख्या है। वन रैंक वन पेंशन का काम मोदी जी ने पूरा कर दिया है। 5500 करोड़ रुपया वन रैंक वन पेंशन के तहत भेजा जा चुका है। जो बचे है उसके लिए कमेटी बना दी गई है जल्द बाकी का काम भी पूरा कर लिया जायेगा।
श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार की प्राथमिकता देश की सीमाओं की सुरक्षा पर है। यदि सीमा से गोली आ रही है तो यहाँ से गोला जा रहा है। देश के सैनिक दुश्मनों के घर में घुस कर उन्हें ठोंक कर आ रहे है। शाह ने कहा कि राहुल गांधी याद रखे कि देश की सुरक्षा के मामले में कोई हल्की बयानबाजी न करे वर्ना इसका जवाब मोदी सरकार बाद में देगी लेक8न जानता पहले दे देगी।
मोदी सरकार ने 14वें वित्त आयोग के तहत कांग्रेस सरकार के ग्राम विकास के बजट से ढाई गुना ज्यादा राशि दी है। अब तक 60-65 हजार करोड़ की राशि भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने ढाई साल में ही 90 से अधिक जनहित की योजनाएं प्रारम्भ की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्यों में विकास के लिए बहुत पैसा भेज रही है लेकिन यह पैसा कांग्रेस के दलालों की जेब में चला जा रहा है।