Friday , January 10 2025

आरबीआई को मिले 500 के 50 लाख नए नोट , लोगो को मिलेगी राहत

Reserve Bank of India Governor Rajan Unveils Interest-Rate Decision And Images Of Market Reactionनई दिल्ली। नोटों की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए जल्द ही 500 के नए नोट मिलने लगेगें। जानकारी के अनुसार नासिक करेंसी नोट प्रेस ने आरबीआई को 500 के 50 लाख नए नोटों की पहली खेप सौंप दी है। जल्द ही बुधवार तक 50 लाख नोटों की दूसरी खेप भी भेज दी जाएगी।

नासिक स्थित करेंसी प्रेस आरबीआई की उन 9 शाखाओं में से एक है, जो छोटी करेंसी नोट छापने का काम करती हैं। इस प्रेस में 20, 50 और 100 रुपये के नोट भी बड़ी संख्या में छपते हैं।

जानकारी के अनुसार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पहले ही अपनी मैसुरु और पश्चिम बंगाल के सलबोनी स्थित प्रिंटिंग प्रेस में नोट छपवा लिए है। इसके साथ ही नासिक और मध्य प्रदेश के देवास स्थित प्रिंटिंग प्रेस में भी 500 रुपये के नोटों की छपाई जारी है।

इसी बीच बैंकों में हो रही लगातार कैश की कमी के चलते बैंकों ने नोट एक्सचेंज में ग्राहकों को सिक्के देने शुरु कर दिए है।

सूत्रों के मुताबिक आरबीआई की ओर से इन प्रिंटिंग प्रेसों को वित्तीय वर्ष के अंत तक 500 रुपये के 40 करोड़ नोट छापने का टारगेट दिया गया है। दो सप्ताह पहले से ही इन प्रेसों में नोटों की प्रिंटिंग चल रही है।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com