Thursday , November 14 2024
नर्सों के साथ ठुमके लगाते CMS

वाराणसी: अस्पताल में डांस पार्टी का वीडियाे वायरल, भड़के डिप्टी CM, मुश्किल में फंसे वाराणसी के CMS

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि अस्पताल की गरिमा को धूमिल करने वाले दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाई की जायेगी।

उप मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल, वाराणसी में स्टाफ नर्स एवं कर्मचारियों द्वारा चिकित्सालय की गरिमा धूमिल करने संबंधी वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

ब्रजेश पाठक ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, वाराणसी को उक्त प्रकरण की जाँचकर कार्यवाही करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिये हैं। अस्पताल आरोग्यता का मन्दिर है। इसमें केवल मरीज रूपी ईश्वर की सेवा की जानी चाहिए।

विदित हो कि जिला अस्पताल वाराणसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में चिकित्सा से जुड़े कर्मचारियों ने स्टाफ नर्सों के साथ खूब ठुमके लगाए। इसका एक-दो नहीं बल्कि चार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है।

इसमें डयूटी के समय का ड्रेस पहने स्टाफ नर्स और अपने गले में जिला अस्पताल का पहचान पत्र लटकाए कर्मचारी हिंदी गीतों के साथ ही भोजपुरी गीतों पर खूब ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो दीपावली से पहले का बताया जा रहा है।

ALSO READ: योगी सरकार का चला हंटर: लखीमपुर खीरी भूमि पैमाइश घोटाले में 1 IAS और 3 PCS अधिकारी निलंबित

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com