Sunday , November 24 2024
महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर आयोजित विविध कार्यक्रम

महर्षि वाल्मीकि की जयंती पर आयोजित विविध कार्यक्रम

शाहाबाद, हरदोई: महर्षि वाल्मीकि की जयंती के अवसर पर मोहल्ला मौलागंज स्थित बाल्मीकि मन्दिर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री श्रीमती तिवारी मौजूद रहीं, जिन्होंने महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि का पूजन-अर्चन किया।

Read It Also :- पीजीआई में हुई रेल प्रतियोगिता, जानें क्यों ?

कार्यक्रम का विवरण:

  • शुभारंभ: श्रीमती तिवारी द्वारा मनोहर झाकियों का फीता काटकर एवं महर्षि वाल्मीकि और लवकुश के स्वरूप की आरती उतारकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
  • विशिष्ट अतिथिगण: कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, विश्व हिन्दू परिषद के नेता हर्षवर्धन सिंह, भाजपा नगर मोर्चा कमेटी के पदाधिकारी, अनुसूचित मोर्चा अध्यक्ष मुकेश बाल्मीकि, सफाई मजदूर संघ जिलाध्यक्ष बुद्धिमान सिंह, नगर अध्यक्ष सूरज सिंह, राजा बाल्मीकि, राजेंद्र बाल्मीकि, श्याम बाबू बाल्मीकि सहित सैकड़ों जनमानस उपस्थित रहे।

शोभायात्रा और झांकियाँ:

मंदिर में कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद समर्थकों ने नगर के विभिन्न क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक विभिन्न झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली। इस यात्रा में बैंड बाजे की धुन पर सजीव झांकियाँ शामिल थीं, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनीं।

सुरक्षा व्यवस्था:

पुलिस की भारी मौजूदगी के बीच यह झांकियाँ निकाली गईं, जिससे कार्यक्रम की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।

महर्षि वाल्मीकि की जयंती का यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक उत्सव था, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक महत्वपूर्ण अवसर भी था। इस मौके पर स्थानीय लोगों में खुशी और उल्लास का माहौल था।

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com