Friday , October 11 2024

Video: जानवर बन रहा आदमी, कुत्ते के पिल्लों को ज़िंदा जलाया

हैदराबाद:

puppyपिछले दिनों एक युवक द्वारा कुत्ते को छत से फेंकने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब यहां के कुछ युवकों द्वारा कुत्ते के तीन पिल्‍लों को जिंदा आग के हवाले करने का मामला फिर सामने आया है. जानवरों के प्रति इंसान की यह क्रूरता देख कर लगने लगा है कि अब आदमी भी जानवर बनने लगा है. बेशर्मी की बात तो यह है कि निष्ठुर लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है|

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हैदराबाद के मुशीराबाद में स्थित एक मिनार मस्जिद के पास 16 जून को हुई थी. दुनिया के सामने यह घिनौनी हरकत बुधवार को तब सामने आई जब इस बेरहमी का वीडियो इन युवकों ने फेसबुक पर पोस्‍ट किया. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है इस वीडियो में दोस्‍तों का एक ग्रुप जलती लकड़ी के अलाव में कुत्‍ते के पिलों को फेंकता नजर आ रहा है. आग में जलते पिल्‍ले जोर-जोर से चीख रहे हैं लेकिन उन्‍हें दया नहीं आई|

इसके बाद कुछ एनिमल एक्विस्टि की शिकायत पर मुशीराबाद पुलिस ने केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार हमने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन पांच संदिग्‍धों को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक रूप से सभी नाबालिग नजर आ रहे हैं|

E-Paper

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com