हैदराबाद:
पिछले दिनों एक युवक द्वारा कुत्ते को छत से फेंकने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ कि अब यहां के कुछ युवकों द्वारा कुत्ते के तीन पिल्लों को जिंदा आग के हवाले करने का मामला फिर सामने आया है. जानवरों के प्रति इंसान की यह क्रूरता देख कर लगने लगा है कि अब आदमी भी जानवर बनने लगा है. बेशर्मी की बात तो यह है कि निष्ठुर लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया जो अब वायरल हो रहा है|
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना हैदराबाद के मुशीराबाद में स्थित एक मिनार मस्जिद के पास 16 जून को हुई थी. दुनिया के सामने यह घिनौनी हरकत बुधवार को तब सामने आई जब इस बेरहमी का वीडियो इन युवकों ने फेसबुक पर पोस्ट किया. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है इस वीडियो में दोस्तों का एक ग्रुप जलती लकड़ी के अलाव में कुत्ते के पिलों को फेंकता नजर आ रहा है. आग में जलते पिल्ले जोर-जोर से चीख रहे हैं लेकिन उन्हें दया नहीं आई|
इसके बाद कुछ एनिमल एक्विस्टि की शिकायत पर मुशीराबाद पुलिस ने केस दर्ज कर युवकों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार हमने अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है लेकिन पांच संदिग्धों को हिरासत में ले लिया है. प्रारंभिक रूप से सभी नाबालिग नजर आ रहे हैं|
Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper National Hindi News Paper, E-Paper & News Portal