हैदराबाद: दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा विवाद में फंसे नजर आ रहे हैं। एक प्री-रिलीज इवेंट के दौरान आदिवासी समुदाय को लेकर दिए गए कथित अपमानजनक बयान पर उनके खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई है। अब अभिनेता से इस बयान पर सार्वजनिक माफी की मांग की जा रही है।
यह विवाद 26 अप्रैल को हैदराबाद में आयोजित फिल्म ‘रेट्रो’ के प्री-रिलीज कार्यक्रम से जुड़ा है, जहां देवरकोंडा ने भाषण देते हुए कश्मीर और पाकिस्तान को लेकर टिप्पणी की थी। इसी क्रम में उन्होंने पाकिस्तानी जनता की तुलना आदिवासियों से कर दी, जिसे कई आदिवासी संगठनों ने अपमानजनक और गैर-जिम्मेदाराना बताया है।
Read It Also :- अरे! वक्फ बिल के विरोध में बिजली कर्मचारी ने लाइट ही काट दी, शिकायत के बाद आरोपी बर्खास्त
बापूनगर स्थित आदिवासी वकील संघ के अध्यक्ष किशनराज चौहान ने संजीव रेड्डी नगर पुलिस स्टेशन में विजय देवरकोंडा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में अनुसूचित जाति और जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है।
किशनराज ने कहा, “यह अभिव्यक्ति की आजादी का नहीं, बल्कि हाशिए पर मौजूद समुदायों के सम्मान का मुद्दा है। इस तरह की टिप्पणियां संविधान की भावना के विरुद्ध हैं।” शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि देवरकोंडा की यह टिप्पणी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया की मौजूदगी में दी गई और इसे ऑनलाइन भी लाइव स्ट्रीम किया गया था।
शिकायत में अभिनेता के बयान के वीडियो के स्क्रीनशॉट व लिंक भी संलग्न किए गए हैं। अब इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
अभिनेता की ओर से फिलहाल कोई सफाई या प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन लगातार बढ़ते विरोध को देखते हुए फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मची हुई है।
विजय देवरकोंडा विवाद में फंसे इस मामले में यदि कानूनी कार्यवाही होती है, तो यह न केवल उनके करियर बल्कि आने वाली फिल्मों पर भी असर डाल सकता है।